बीजेपी सरकार 27 दिसंबर को अपने कार्यकाल के तीन साल पूरा कर रही है। इसको लेकर सरकार के सभी मंत्री और विधायक अपनी सरकार की उपल्बधियों का गुणगान करने में जुटे हैं। लेकिन सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम ठाकुर को ही नहीं पता कि कितने लोगों को स्किल पंजीकरण पोर्टल के माध्यम से रोजगार दिया गया।
दरअसल, शनिवार को मंत्री विक्रम ठाकुर ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता की और सरकार के 3 साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने किस विभाग में क्या काम किए हैं, लेकिन जब विक्रम ठाकुर से उनके विभागों के बारे में सवाल पूछे गए तो मंत्री ने बात को गोल मोल कर दिया। पहला सवाल था कि सरकार ने 1 जून को जो स्किल पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया था? पोर्टल के तहत कहा गया था कि इस पोर्टल में पंजीकरण करने वालों को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन वे भी कोरी घोषणा ही साबित होता नजर आ रहा है।
उसमें कितने लोगों को रोजगार सरकार द्वारा दिलवाया गया । इसकी जानकारी मंत्री के पास खुद नहीं मिली। और कितने लोगों ने उसमें पंजीकरण करवाया इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि 16 हजार एप्लिकेशन इसमें आ चुकी हैं और 188 उद्योगपति इस पोर्टल में जुड़ चुके हैं। लेकिन कितने लोगों को रोजगार मिला इसकी जानकारी मंत्री नहीं दे पाए।
वहीं, मंत्री से दूसरा सवाल पूछा कि एचआरटीसी की कम किराए वाली बसें कब से शुरू होंगी। तो ऐसे में मंत्री पत्रकार से पूछते हैं ये कौन सी बसे हैं। अब मंत्री महोदय को यह भी नहीं पता कि जेएनयूआरएम की बसें जिनमें 15 से 20 प्रतिशत किराया कम लगता था जो आज कबाड़ होती जा रही हैं। ऐसे में सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करने पहुंचे मंत्री अपने ही विभागों की जानकारी नहीं दे पाए ।