Follow Us:

कांग्रेस मना रही काला दिवस, कहा- कोरोना से लोग मर रहे हैं औऱ सरकार जश्न मना रही है…

पी. चंद |

शिमला एक तरफ जहां जयराम सरकार तीन साल का जश्न मना रही है, वहीं कांग्रेस ने इस दिन का काला दिवस करार देते हुए मुंह पर काली पट्टियां बांध प्रदर्शन किया। कांग्रेसी महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में कोरोना से कई लोगों की जानें गई हैं और सरकार जश्न मना रही है। बल्कि सरकार को मातम दिवस मनाना चाहिए। तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुए कार्यक्रम में जयराम सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए। अच्छा होता कि इस पैसे को कोविड वार्डों में सुविधाओं आदि के लिए खर्च किया जाता। कितना पैसा कहां खर्चा जयराम सरकार को इसका लेखा जोखा देना होगा। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। जयराम सरकार ने कोरोना काल में भी लोगों पर टैक्स लगाया है। सरकार की कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है, जिसका की वह जश्न मना सके। वहीं, पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि ऐसे समय में सरकार जश्न मना रही है। प्रदेश में हालात ठीक नहीं रहे हैं और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। प्रदेश के युवा आज ठोकरे खा रहे हैं लेकिन जयराम के मंत्री औऱ सरकार मौज करने में लगी है। जमीनी स्तर पर 3 साल में सरकार की कोई उपलब्धि नज़र नहीं आती।