भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आईसीसी ने आईसीसी स्पीरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड ऑफ़ द डिकेड (ICC Spirit of Cricket Award of the Decade) दिया। धोनी को 2011 में नॉटिंघम टेस्ट में विचित्र रन आउट के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल को वापस बुलाने के लिए प्रशंसकों द्वारा सर्वसम्मति से चुना गया। रविवार को आईसीसी ने धोनी को इस दशक की वनडे और टी20 टीम का कप्तान चुना था। बता दें कि धोनी ने 2011 में भारत को 28 साल बाद वनडे विश्व कप जिताया था। इसके अलावा वह आईसीसी के सभी खिताब जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जिताई है।
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पुरुष वर्ग में ICC क्रिकेटर ऑफ दे डिकेड अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा विराट कोहली को वनडे क्रिकेटर ऑफ दे डे का खिताब मिला है। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 'स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवॉर्ड' मिला है। वहीं, क्रिकेटर विराट कोहली को ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द डिकेड (ODI Cricketer of the Decade) का खिताब मिला है। कोहली ने एक दशक में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने करीब 62 की शानदार औसत से 39 शतक और 48 अर्धशतक किए हैं। साथ ही उन्होंने 112 कैच भी पकड़े हैं। आईसीसी ने भी उन्हें रन मशीन कहकर संबोधित किया है।