Follow Us:

कोविड प्रोटोकॉल के साथ हुआ शांता की धर्मपत्नी संतोष शैलजा का अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि

|

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की धर्मपत्नी संतोष शैलजा (75) का निधन हो गया। उन्होंने मंगलवार सुबह टांडा अस्पताल में सुबह चार बजे अंतिम सांस ली। उनके पार्थिव शरीर को पालमपुर लाया गया जिसके उपरांत कोविड-19 नियमों के तहत घुग्‍गर नाला मंदिर मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्‍कार किया गया। बेटे बिक्रम शर्मा ने चिता को मुखाग्‍न‍ि दी। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार कम ही लोगों को अंतिम संस्कार में जाने की अनुमति मिली। उनके अंतिम संस्कार के दौरान शांता कुमार और विधानसभा अध्‍यक्ष विपिन परमार समेत स्‍थानीय एसडीएम और तहसीलदार भी मौजूद रहे।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा कोरोना संक्रमित होने के बाद कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। उन्हें चार दिन पहले कोरोना हो गया था। मंगलवार सुबह संतोष शैलजा ने अंतिम सांस ली। वह 75 साल की थी। संतोष शैलजा एक कुशल गृहणी ही नहीं एक सच्ची जीवन साथी और लेखिका भी थी। जिन्होंने शांता कुमार के लंबे राजनीतिक जीवन के पग पग पर साथ दिया। आज 50 साल से ज्यादा शांता का साथ निभाने वाली शैलजा ने उनका साथ छोड़ दिया। शांता कुमार ने दो दिन पहले ही पत्नी से मिलकर सोशल मीडिया पर भावुक संदेश डाला था। उस वक़्त शायद उनको अपने साथी से बिछोह का एहसास हो गया था।