Follow Us:

Covid19: प्रदेश में मंगलवार शाम तक आए 83 मामले, 441 हुए स्वस्थ, 4 की मौत

पी. चंद |

प्रदेश में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार शाम तक प्रदेश में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई। इन 4 मौतों के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 913 हो गया है। हालांकि प्रदेश में कोरोना के मामलों में जरूर कमी देखने को मिल रही है। मंगलवार शाम तक प्रदेश में कोरोना के 83 नए मामले सामने आए जबकि आज 441 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे। 

आज आए मामलों में बिलासपुर से 6, चंबा 4, कांगड़ा 14, कुल्लू 3, मंडी 25, शिमला 24 और सिरमौर 7 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 54 हजार 763 हो गया है। इसमें से 3 हजार 318 मामले अभी भी एक्टिव हैं। प्रदेश में अभी तक 50 हजार 485 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में 3448 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 1206 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है जबकि 43 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी 2199 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।