थोक अनाज करियाना विक्रेता संघ के प्रधान हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि मंडी शहर के तमाम थोक करियाना की दुकानें 3 दिन के लिए बंद रहेगी । उन्होंने बताया कि संघ की बैठक मंडी में हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक तमाम थोक करायाना बाजार की दुकानें बंद रहेगी। इस दौरान तमाम व्यापारी जहां कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने का काम करेंगे तो वही अपने परिवार के साथ कुछ समय भी बिता पाएंगे ।
उन्होंने कहा कि साल के अंतिम दिनों में मंडी शहर के अन्य संगठन व्यापारिक संस्थान भी बंद रखते हैं और इसी कड़ी में संघ ने यह निर्णय लिया है। इस अवधि के दौरान व्यापारी जहां अपने परिजनों के पास जा पाएंगे तो वहीं सामाजिक सरोकार में भी शामिल हो सकेंगे । उन्होंने जिला के तमाम दुकानदारों को से आग्रह किया है कि वह 31 से 2 जनवरी तक शहर में किसी भी व्यापारिक गतिविधि को ना चलाएं ताकि संघ के आदेशों की पालना हो सके।