Follow Us:

चंबाः शराब की सप्लाई देने जा रहा ट्रक तुनुहट्टी-लाहडू के पास हुआ क्षतिग्रस्त

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला चंबा में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। यहां लाहडू मार्ग तुनुहट्टी के पास एक ट्रक सड़क से नीचे गिरकर नेशनल हाइवे पर जा गिरा। जानकारी के अनुसार नालागढ़ से शराब की सप्लाई लेकर ट्रक वाया लाहडू होकर चंबा की तरफ जा रहा था। इस दौरान लाहडू मार्ग तुनुहट्टी के पास तीखे मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 फुट नीचे पठानकोट-चंबा नेशनल हाइवे पर जा गिरा।

ट्रक के गिरने की आवाज सुनकर तुनुहट्टी के स्थानीय लोग और बेरियर पर तैनात पुलिस के कर्मी  घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल ट्रक चालक को उठाया और इलाज के लिए पास के हरी गिरी अस्पताल ले गए। जहां प्राथिमक इलाज के बाद उसे रैफर कर दिया गया। हादसे में ट्रक काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। ट्रक में लोड़ शराब की पेटिया सड़क पर बिखर गईं।

घटना के संदर्भ में बकलोह पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है। एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने ट्रक और बाकी बची शराब की पेटियों को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।