मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि पठानकोट मंडी फोरलेन के लिए केंद्र सरकार ने 125 करोड की राशि जारी कर दी है । मंडी पठानकोट फोरलेन का निर्माण कार्य 5 चरणों में होगा जिसके तहत अंतिम चरण मंडी जोगिंदर नगर और चौथा चरण जोगिंद्रनगर घटा का होगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से धनराशि जारी होने के बाद निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा । भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और जमीन का मुआवजा जमीन मालिकों को दिया जाना शेष है । इसके अलावा किरतपुर नेरचौक फोरलेन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था वह भी शुरू हो गया है। उसका निर्माण कार्य भी जल्द ही पूरा होगा । नागचला मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है तथा 2022 तक यह निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा ।
सांसद ने कहा कि केंद्र औक राज्य सरकार के बेहतर तालमेल के कारण यह सब संभव हुआ है। मंडी पठानकोट फोरलेन के लिए 125 करोड़ की राशि जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विशेष आभार जताया है ।उन्होंने कहा कि कुशल नेतृत्व के चलते मंडी सदस्य क्षेत्र में थोक में विकास कार्य चल रहे हैं तथा हिमाचल प्रगति की ओर अग्रसर है।