देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने पैर पसार दिए हैं। आए दिन मामलों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के चार नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में आज चार कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के साथ ही कुल मामलों की संख्या 29 हो गई है। जानकारी के अनुसार चार मामलों में से तीन बेंगलुरु में पाए गए हैं जबकि एक हैदराबाद में पाया गया है। सभी 29 संक्रमितों को नामित स्वास्थ्य सुविधाओं में रखा गया है।
सामान्य कोरोना वायरस की तुलना में यह नया स्ट्रेन काफी खतरनाक है। कोरोना का नया स्ट्रेन डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में पाया गया है। बता दें कि इससे पहले 25 लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण पाए गए हैं। इनमें यूके से अपने माता पिता के साथ लौटी मेरठ की दो साल की बच्ची भी शामिल है।