Follow Us:

कांगड़ा जिला में 11 जनवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

डेस्क |

कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन अभियान जिला कांगड़ा में 11 जनवरी से शुरू होगा। इस ड्राई रन में शामिल होने वाले फ्रंट लाइन वर्करों को चिंन्हित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले चरण के लिए 13 हजार विभिन्न कर्मचारी चयनित किए हैं। इन कर्मचारियों को पहले चरण के कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगाया जाएगा। 

दैनिक अख़बार के मुताबिक, इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न फ्रंट लाइन कर्मियों को यह वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद कोरोना योद्धाओं और वरिष्‍ठ नागरिकों को दी जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों को ट्रायल को लेकर में सूची में शामिल किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया जिला कांगड़ा में में 11 जनवरी से ड्राई रन शुरू किया जाएगा।