मस्जिद में हुई तोड़फोड़ को लेकर अब मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कार्रवाई पर उतर आया है। इसी कड़ी में मंच ने महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है। ज्ञापन में कहा गया है कि हिमाचल जैसे शांत राज्य में इस तरह की घटनाएं निंदनीय है। कुछ शरारती तत्व धार्मिक भावनाओं को भटकाने के लिए इस तरह के षड्यंत्र रच रहे है।
इसके अलावा मुश्लिम राष्ट्रीय मंच ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए जा रहे तीन तलाक के कानून का भी समर्थन किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ज्ञापन के माध्यम से तीन तलाक को खत्म करने के लिए लाए जा रहे कानून के लिए धन्यवाद किया है।
गौरतलब है कि पांवटा के मेलियों मस्जिद में कुछ शरारती त्तत्वों ने कुरान से छेड़छाड़ की थी और भवन में आग लगा दी थी। जिसके बाद लोगों ने चक्का जाम किया था और पुलिस ने 3 दिन का आश्वासन देकर मार्ग बहाल करवाया था।