Follow Us:

मेरे किचन में गुजराती खाने की भरमार, बढ़ रहा वजन: राहुल

समाचार फर्स्ट |

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि उनके किचन में गुजराती खाने की भरमार है।
 
राहुल ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा 'कल मेरी बहन ( प्रियंका गांधी) मेरे घर आईं, उन्होंने कहा तुम्हारे किचन में सब गुजराती है, खाखड़ा गुजराती, आचार गुजराती, मूंगफली गुजराती। आप लोगों ने मेरी आदतें बिगाड़ दी क्योंकि इससे मेरा वजन बढ़ रहा है।'
 

Kal meri behen mere ghar aayi, unhone kaha tumhare kitchen mein to sab Gujrati hai, khakra Gujarati, achaar Gujarati, moongphali Gujarati. Toh aap logon ne meri aadatien bigad di, mera weight badh raha hai: Rahul Gandhi in Anjar(Kutch) #GujaratElection2017 pic.twitter.com/EeqluL1rPG

— ANI (@ANI) December 5, 2017

उन्होंने आगे कहा 'मैंने कल प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुना, उनका 60 प्रतिशत भाषण कांग्रेस पर आधारित था। जबकि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस नहीं बल्कि गुजरात के भविष्य के लिए हैं।' 

बता दें कि राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाना तय है, उनके सामने चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं जताई। वह इस पद के लिए नामांकन दाखिल कर चुके हैं। ऐसे में साफ है कि राहुल 11 तारीख को विधिवत रूप से देश की सबसे पुरानी पार्टी की कमान संभाल लेंगे।