हिमाचल प्रदेश में अगले 3 दिनों यानि पश्चिमी विक्षोभ के और सक्रिय होने के चलते मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान निचले और मध्य पर्वतीय इलाकों में गहरी धुंध के रहने की आशंका जताते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में 7, 8 और 9 जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के 6 जनवरी तक अलर्ट के अनुसार आज भी प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहा। ताजा हिमपात और बारिश से नेशनल हाईवे जलोड़ीजोत, रोहतांग पास, 305 नेशनल हाइवे, स्टेट हाईवे लाहौल स्पीति समेत 322 छोटी-बड़ी सड़कें बंद हो गई हैं। एचआरटीसी के करीब 175 रूट ठप हो गए हैं। 110 टांसफार्मर बंद होने से बिजली भी गुल है।