Follow Us:

चंबाः सुलतानपुर से लापता लड़की को पुलिस ने नेपाल में पकड़ा, आरोपी लड़का किया अरेस्ट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला चंबा में एक लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। सुलतानपुर के रहने वाले लड़की के परिजनों ने पुलिस में 20 दिसंबर 2020 को शिकायत दर्ज़ करवाई थी। शिकायत में परिजनों ने कहा कि हमारी बेटी पिछले तीन दिनों से घर से लापता है। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी। शिकायत मिलते ही पुलिस थाना सदर चंबा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक दल गठित किया और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान यह मालूम हुआ कि उक्त लड़की चंडीगढ़ के रहने वाले रोहित सूरी के संपर्क में थी ।

पुलिस दल द्वारा जांच के दौरान विभिन्न कड़ियों को जोड़ते हुए और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पठानकोट, चंडीगढ़, भोटा (हमीरपुर) और बिहार में अलग अलग स्थानों पर पीड़िता और आरोपी को पकड़ने के लिए दविश दी गई। सीसीटीवी फुटेज को भी अच्छी तरह खंगाला गया जिससे पुलिस दल को यह सुराग मिला कि वह दोनों नेपाल में कहीं रह रहे हैं। पुलिस दल ने बिना देरी किए हुए नेपाल पुलिस से संपर्क साधा और नेपाल पुलिस की मदद से दिनांक 1 जनवरी 2021 को पीड़िता और आरोपी को नड्डा साहिब, हरियाणा पहुंचाया गया।

यहां पहुंचाने पर पुलिस थाना सदर चंबा के दल ने पीड़िता और आरोपी नामक रोहित सूरी पुत्र अमृत लाल सूरी निवासी मकान नं 2384 सेक्टर 24सी चंडीगढ़ को चंबा पहुंचाया। पीड़ित लड़की को उसके परिजनों के हवाले करके आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में आगामी कार्रवाई जारी है।