Follow Us:

भांजी के विवाह से लौटकर LIC एजेंट आनंद चौहान ने किया सरेंडर

समाचार फर्स्ट |

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के मनी लॉड्रिंग मामले में जमानत पर छूटा पूर्व LIC एजेंट आनंद चौहान CBI के पास लौट आया है। भांजी के विवाह समारोह के लिए जमानत पर छूटे आनंद ने 10 दिन की अंतरिम जमानत अवधि समाप्त होने के बाद आनंद चौहान ने CBI के पास सरेंडर कर दिया।

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के मनी लॉड्रिंग मामले में पिछले साल  9 जुलाई से CBI की हिरासत में रहा आनंद चौहान भांजी के विवाह के लिए शिमला आया था। हिंदू धर्म के मुताबिक भांजी के शादी समारोह में मामा का होना जरूरी होता है। इस पर कोर्ट ने उसे 10 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। 10 दिन की अंतरिम जमानत अवधि समाप्त होने पर उसने CBI के पास सरेंडर किया।

बता दें आनंद चौहान की नियमित जमानत पर भी कोर्ट में विचार हो रहा है। आनंद को नियमित जमानत देने के मामले में कोर्ट ने ED से 15 दिसंबर तक जवाब मागा है।