Follow Us:

केरलः वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री KK रामचंद्रन मास्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

केरल के पूर्व मंत्री और  वरिष्ठ कांग्रेस नेता के के रामचंद्रन मास्टर का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। रामचंद्रन राजनीति में आने से पहले शिक्षक रहे। इसके बाद कलपेट्टा और सुल्तान बाथेरी निर्वाचन क्षेत्र से तीन-तीन बार विधायक निर्वाचित हुए थे। वह पूर्ववर्ती एके एंटोनी सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और उम्मेन चांडी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे।

रामचंद्रन कोझिकोड जिला कांग्रेस समिति के सचिव भी रहे। कुछ कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाये जाने के कारण 2011 में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। हालांकि 2014 में उनको दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया गया। लेकिन वह राजनीति में सक्रिय नहीं रहे।