प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आने लगी है तो वहीं, रिकवरी रेट में भी काफी इजाफा हुआ है। प्रदेश के 9 जिलों में एक्टिव केस 100 से कम चल रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव केस भी घटकर 1190 रह गए हैं। वीरवार शाम तक प्रदेश में कोरोना के 36 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 127 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे।
आज आए मामलों में बिलासपुर से 1, चंबा 3, हमीरपुर 4, कांगड़ा 1, कुल्लू 1, मंडी 17, शिमला 1, सिरमौर 1, सोलन 1 और ऊना में 6 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 56 हजार 51 हो गया है। इसमें से 1190 मामले अभी भी एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 53 हजार 874 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। वहीं, 940 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकि है।
बता दें कि वीरवार को प्रदेश में 3661 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 463 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जबकि 18 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी 3180 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।