पंजाब सरकार द्वारा 5 से 12वीं क्लास तक स्कूल खोलने के आदेशों के बाद अब इसका असर हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। ऊना के निजी स्कूल संचालकों ने आज एक अहम बैठक कर हिमाचल सरकार से 5 से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की मांग की है ताकि बच्चो की पढ़ाई पूरी हो सके और उन्हें एग्जाम में कोई दिक्कत न आये।
आज निजी स्कूल के संचालकों ने हिमाचल वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती को इसको लेकर एक ज्ञापन दिया है। इसमें उन्होंने हिमाचल सरकार से स्कूल खोलने की मांग की है। हिमाचल वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा है कि स्कूल संचालकों ने ज्ञापन दिया है और उसे सरकार तक भेज दिया जायेगा।