कांग्रेस ने शिमला की हेरिटेज स्थानों पर बिना अनुमति के सरकार की उपलब्धियों के होर्डिंग लगाने को लेकर आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने इसे हाइकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन बताया है। शिमला शहरी कांग्रेस ने आज नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की है।
शिमला शहरी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि शिमला का मॉल रॉड व रिज हेरिटेज स्थानों में आता है। यहां हाइकोर्ट ने होर्डिंग लगाने की मनाही की है लेकिन सरकार ने बिना अनुमति के इन स्थानों पर होर्डिंग लगा रखी है जो अवैध व गैर कानूनी है। उन्होंने मांग की है कि यह होर्डिंग 24 घण्टे के अंदर अगर नहीं हटाये जाते हैं तो कांग्रेस इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और धरना प्रदर्शन करेगी।