Follow Us:

शिमलाः KNH अस्पताल में हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, हर रोज 100 लोगों को लगेगी वैक्सीन

पी. चंद, शिमला |

शिमला के केएनएच अस्पताल में हर रोज 100 लोगों को कोरोण की वैक्सीन लगाई जाएगी जिसके लिए आज अस्पताल में ड्राई रन किया गया। पूरे प्रदेश में आज कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अंतिम दौर का ड्राई रन किया गया। 16 जनवरी से देश सहित हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो जाएगा और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

शिमला केएनएच अस्पताल के डिप्टी एमएस राघेश्वर ज्योति ने बताया कि शिमला में आज केएनएच अस्पताल, डेंटल अस्पताल आईएमसी और अनाडेल अर्नाल्ड अनाडेल पीएचसी सहित कई जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है। ताकि 16 जनवरी के बाद जब वैक्सीन लगाने का काम शुरू होगा तो उसमें किसी तरह की खामी ना हो। इसके लिए डॉक्टर, नर्स सहित अन्य स्टाफ की आज रिहर्सल की जा रही है। छह लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए बुलाया गया है। आने वाले समय में केएनएच में एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी और जरूरत पड़ने पर इसकी क्षमता को 200 तक भी बढ़ाई जा सकती है।