Follow Us:

प्रदेश में बढ़ रहा बर्ड फ्लू का कहर, पौंग डैम में 122 और प्रवासी परिंदों की मौत

मृत्युंजय पुरी |

पौंग डैम में बर्ड फ्लू के चलते प्रवासी पक्षियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं जिला में बर्ड फ्लू से कौवों की मौत की संख्या भी बढ़ती जा रही है। वन्य प्राणी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 122 प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृत पक्षियों का आंकड़ा 4357 तक पहुंच गया है।

वहीं, जिला में 16 कौवों की और मौत हुई है, जिसके चलते इनका आंकड़ा 122 के लगभग पहुंच गया है। वहीं, बर्ड फ्लू को लेकर केंद्र से विशेषज्ञों की टीम ने धर्मशाला में पशुपालन विभाग के अधिकारियों से बैठक करके बर्ड फ्लू से पोल्ट्री को किस तरह से बचाना है, इसको लेकर चर्चा की। विशेषज्ञों की टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंपेगी।