Follow Us:

किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, तीनों कृषि कानूनों पर लगाई अस्थाई रोक

|

किसान आंदोलन के लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए तीनों कृषि कानूनों पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है। साथ ही 4 सदसीय एक कमेटी का भी गठन किया है। कमेटी में कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी, हरसिमरत मान, प्रमोद जोशी और तेजिंदर सिंह मान को शामिल किया गया है। यह कमेटी कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी। सरकार और किसानों के बीच लंबे वक्त से चल रही बातचीत का हल ना निकलने पर सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला लिया है।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर किसान नाखुश दिखे। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि जबतक कानून वापस नहीं होगा, तबतक किसानों की घर वापसी नहीं होगीछ उन्होंने कहा कि हम अपनी बात रखेंगे, जो दिक्कत हैं सब बता देंगे।