मतदाता सूची में नाम न होने के बावजूद एआरओ द्वारा नामांकन रद्द न करने का मामला रोचक हो गया है। राज्य चुनाव आयोग ने निर्णय लेते हुए द्रंग विकास खंड की बथेरी पंचायत में नए एआरओ को नियुक्ति के बाद बुधवार को दोबारा नामांकन प्रकिया की। जिसमें पूर्व में रहे सभी प्रत्याशियों को नामांकन जमा करवाने का 10 से 12 बजे तक का समय दिया गया। उसके बाद नामांकन वापिस लेने की प्रकिया को किया गया, जिसमें 9 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए और एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया।
उसके बाद नौ प्रत्याशियों में से छह प्रत्याशियों ने अपने नाम वापिस लिए और तीन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह जारी किए गए। अब तीन प्रत्याशी मैदान में है और राज्य चुनाव आयोग ने निर्धारित समय में ही चुनाव करवाने का निर्णय लिया है। जिसकी जानकारी एसडीएम पद्धर शिव मोहन सिंह सैनी ने देते हुए कहा कि आज की सारी प्रक्रिया राज्य चुनाव आयोग को भेज दी गई है और जैसे ही आदेश आते है उसी के आधार पर बथेरी में चुनाव करवा दिये जायेंगे।