कुल्लू पुलिस ने पिछले कल 111 किलो की चरस की खेप पकड़ने के बाद अभियान लगातार जारी रखा है। इसके पश्चात पुलिस की इस टुकड़ी ने रात के अंधेरे में जंगलों में 2 घंटे ट्रैकिंग करके दो संदिग्धों के घर में रेड की जिसमे एक केस में 11.588 किलो चरस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से दो गैर लाइसेंसी कारतूसी बंदूके भी जब्त की गईं और इसके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 के साथ साथ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत भी कारवाई की गई है।
दूसरे केस में 295 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है। बरामद किए गए कुल मादक पदार्थों की व्यापारिक कीमत करीब 4 करोड़ रूपए है। यह ऑपरेशन करीब 20 घंटे तक चला। पुलिस ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल्लू पुलिस ने 127 किलो चरस बरामद की है। कुल्लू पुलिस ने पिछले डेढ़ साल में 412 किलो से ज्यादा चरस बरामद की और 13 केसों में 19 आरोपियों की 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की। 68 एनडीपीएस के केस कमर्शियल क्वांटिटी के दर्ज किये।