Follow Us:

देश में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ, AIMS के सफाई कर्मचारी को लगा पहला टीका

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में देश का पहला कोरोना का टीका लगा। एम्स में एक सफाई कर्मचारी मनीष कुमार COVID-19 वैक्सीन पाने वाला देश का पहला शख्स बन गया है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहे। इसके अलावा एम्स, दिल्ली के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना की वैक्सीन ली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आज मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं। हम पिछले एक साल से पीएम के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे हैं। यह वैक्सीन कोविड-19 की लड़ाई में संजीवनी का काम करेगी।