सैमसंग गैलेक्सी M02s की बिक्री आज से भारत में शुरू कर दी गई है। इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया था। ये एक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी M02s की कीमत भारत में 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 8 हजार 999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 9 हजार 999 रुपये रखी गई है।
ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे ऐमेजॉन इंडिया, सैमसंग की वेबसाइट और प्रमुख बेवसाइट से खरीदा जा सकता है। यदि ग्राहक इस फोन को ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर खरीदते है तो वे कुछ और ऑफर्स का लाभ भी ले पाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी M02s के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI पर चलता है और इसमें 6.5-इंच (720×1,560 पिक्सल) HD+ TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB तक रैम, 64GB तक स्टोरेज और Adreno 506 GPU के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए Galaxy M02s के रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है।