वित्त मंत्री द्वारा पहली फरवरी को देश का बजट पेश किया जाता है। कोरोना वायरस के चलते ये सर्वदलीय बैठक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। बजट पेश करने से पहले 30 जनवरी को एक सर्वदलीय बैठक की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। संसद के बजट सत्र से पहले इस बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्षता करेंगे।
इसके अलावा नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस भी 30 जनवरी को बैठक करेगा। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी समेत दूसरे पार्टियों के नेता शामिल होंगे। लोकसभा सचिवालय के बयान के मुताबिक, दो हिस्सों में चलने वाला बजट सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होगा और 15 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। केंद्रीय बजट एक फरवरी को 11 बजे पेश किया जाएगा।