सुजानपुर में जब नगर परिषद का रिजल्ट निकल कर आया तो उस समय यह बात लगभग तय थी कि नगर परिषद में इस बार भाजपा का कब्जा होगा। जो आजाद उम्मीदवार जीत कर आया था वह भी जीत के तुरंत बाद सुमेरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलने पहुंचा था। लेकिन इसके बाद आज एक बड़ा उलटफेर हुआ और वार्ड नंबर-6 से जीती भाजपा समर्थित महिला ने आज जब समर्थन देने की बात आई तो अचानक से कांग्रेस के समर्थन में उन्होंने अपना वोट कर दिया और यहीं से सारा समीकरण बदल गया।
सुजानपुर नगर परिषद में बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां भाजपा के बहुमत में होने के बावजूद कांग्रेस समर्थित वीना धीमान अध्यक्ष चुनी गईं हैं। सुजानपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर-7 से निर्दलीय जीते पवन कुमार उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। नगर परिषद के कुल 9 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के पार्षद 4-4 वार्डों से जीते हैं। वार्ड-7 से निर्दलीय पवन कुमार ने चुनाव जीता है। बहुमत के लिए पांच पार्षदों का साथ चाहिए था। निर्दलीय सहित पांच पार्षद गत दिवस पूर्व सीएम धूमल से भी मिले थे। सूत्रों के मुताबिक सुजानपुर से कांग्रेस विधायक की चाणक्य नीति का जादू चला है।