हाईकोर्ट के आदेशों के बाद अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। जिसके तहत ज़िला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में प्रशासन द्वारा अवैध भवनों को लेकर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई। इस दौरान कई होटल और गेस्ट हाउस की भी जांच की गई। जिसमें 44 होटल, गेस्ट हाउस और कुछ दुकानो के भवन अवैध पाए गए। जिसके चलते प्रशासन द्वारा सभी को कब्जे हटाने के लिए नोटिस भी जारी किए गए।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेशों के बाद एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमे वन, आईपीएच, पर्यटन, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। निरीक्षण के दौरान कमेटी ने पाया कि कुछ भवन अपनी मिल्कियत पर बने हुए है लेकिन उनके निर्माण में अनियमितता बरती गई है। वही, लोक निर्माण विभाग की जमीन पर भी कुछ लोगो ने कब्जा जमाया हुआ है। कसोल में वन भूमि पर भी कई भवन तैयार किये गए है।