कुल्लू में तीन सैनालियों को रेस्क्यू किया गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात थाना मनाली में 112 कंट्रोल रूप में सूचना मिली कि हामटा के पास कुछ टूरिस्ट रास्ता भूलने के कारण सैलानी रास्ता भटक गए हैं। रास्ता भटकने से वह सभी जंगल में फंस गए। इनकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली इसे बाद पुलिस ने रेस्क्यू टीम को हामटा पास के लिए रवाना किए गए। टीम ने रातभर सैथन पानडू रोपा, डैम साईट आदि जगहों पर सर्च अभियान चलाने के बाद हाम्टा जंगल से 3 सैलानियों को रेस्कयू किया गया।
रेस्कयू टीम स्थानीय 2-3 लोगों की सहायता से सैथन नाला के पास पहुंची तो यहां करीब डेढ़-दो किलोमीटर नीचे हाम्टा जंगल में बर्फ के बीच फंसे थे। रेस्क्यू किए गए सैलानियों की पहचान शाहिद उम्र 32 वर्ष पुत्र मनीर अल्ली और इमरान खान उम्र 22 साल पुत्र फिरोज खान निवासी करोल बाग नई दिल्ली औऱ रेहान उम्र 12 साल पुत्र रजाक अली निवासी राज्यस्थान को सुरक्षित हालत में रेस्कयू करके मनाली लाकर सभी को इनके होटल के कमरे तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। प्रशासन ने सभी पर्यटकों से अपील है कि ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में स्थानीय गाइड की मदद से ही जाएं और वक्त रहते वापिस आ जाएं।