Follow Us:

जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्यों को करें पूर्ण: डीसी

|

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने वीरवार को डीआरडीए सभागार में जल स्वच्छता मिशन की बैठक की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कांगड़ा जिला में जुलाई 2022 तक सभी ग्रामीण घरों को नल से स्वच्छ एवं पर्याप्त जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग को जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए सुचारू मॉनिटरिंग सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि लोगों को स्वच्छ जल प्राप्त हो सके। 

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि चालू वित वर्ष के लिए 74877 घरेलू नल कनेक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया था जिसे पूरा कर लिया गया है। इसी तरह से चालू वित वर्ष में 2684 स्कूलों और 3555 आंगनबाड़ी केंद्रों को नल कनेक्शन के साथ जोड़ा गया है। उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा जिला में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत हर खेत को पानी उपलब्ध करवाने के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कांगड़ा जिला को 811 लाख की फंडिंग हुई है जिसमें से 561 लाख की राशि खर्च की जा चुकी है।

राकेश प्रजापति ने कहा कि 15वें वितायोग के तहत निर्धारित दिशा निर्देशों के तहत भी पेयजल स्कीमों के रखरखाव के लिए उचित मदद की जाएगी इस के लिए आईपीएच तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ पेयजल स्कीमों का सुदृढ़ीकरण भी सुनिष्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईपीएच विभाग को माइनिंग तथा लाडा फंड उपलब्ध करवाने के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएंगे ताकि ग्रामीण स्तर पर लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिल सके।