Follow Us:

मंडी: बेटे की दोनों किडनियां ख़राब, गरीब पिता ने ईलाज के लिए लगाई मदद की गुहार

पी. चंद |

जोगिंदरनगर उपमण्डल के चौंतड़ा विकासखण्ड की तलकेहड पंचायत के 18 वर्षीय मोहित कुमार की दोनों किडनीयों के खराब होने के चलते आज मोहित का परिवार उसके इलाज़ के लिए खासा परेशान है। बता दें कि बाहरवीं पास मोहित को किडनी की बीमारी की समस्या 2018 में पहली बार हुई। उसके बाद उसके पिता रवि ने बेटे का ईलाज़ हर छोटे से बड़े अस्पताल में करवाने की भरपूर कोशिश की। हालांकि उन्होंने दो महीने पीजीआई में भी बिताए। उसके बाद मोहित के पिता मोहित को जालंधर ले गए जहां से उसका मौजूदा समय में भी ईलाज़ चल रहा है। 

किडनी की बीमारी से जूझ रहे मोहित और उसके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ तब टूटा जब कोरोना महामारी के चलते कहीं भी रूटीन के हिसाब से चल रहा ईलाज़ नहीं मिल पाया और मोहित ने अपनी दूसरी किडनी भी खो दी। डॉक्टरों की मानें तो अब मोहित की किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए 7 से 8 लाख रु का खर्च आना है, जिसे पूरा कर पाने में मोहित के पिता रवि असमर्थ हैं, जो पेशे से एक दिहाड़ीदार हैं। 

ऐसा नहीं की उन्होंने इस बीच किसी से मदद की गुहार नहीं लगाई। उनके द्वारा 2018 से ही उनके बेटे के ईलाज़ के लिए गुहार लगाई जा रही है, पर उन्हें किसी से इस बारे कोई मदद नहीं मिल पाई है ।उन्होंने सभी से उनके बेटे के ईलाज़ के लिए उनकी आर्थिक रूप से मदद करने की गुहार लगाई है। जो भी इच्छुक व्यक्ति मोहित की मदद करना चाहता हो वो उसके पिता रवि कुमार के मोबाइल नंबर 88604-12205 पर बात कर सकता है।