बेहतरीन काम करने के लिए देश के 75 पुलिस थानों में हिमाचल प्रदेश के 2 थानों को जगह मिली है। दोनों थाने शिमला जिला के हैं। गृह मंत्रालय की तरफ से करवाये गए सर्वे में देश के 16,671 को शामिल किया गया था जिसमें शिमला जिला के छोटा शिमला और ढली थाना को जगह मिली है। एसपी शिमला ने दोनों थाने के एसएचओ को सम्मान मिलने पर बधाई दी और कहा कि पुलिस का काम ही जन सेवा है जिसे पुलिस ने कोरोना के मुश्किल दौर में भी निभाया है।
एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि देश के टॉप 75 थानों में जिला के दो थानों को जगह मिलना पुलिस जवानों के लिए काफी उत्साहित करने वाला है। सर्वे में गुमशुदा की तलाश, कमजोर वर्ग को न्याय दिलाना, लावारिस शवों की पहचान और अन्य अपराध से निपटने में थानों के कामों को देखा गया जिसके आधार पर शिमला के दो थानों को टॉप 75 थानों में जगह मिली है। सर्वे में देश के 16,671 थाने शामिल किए गए थे।