Follow Us:

कौशल विकास योजना 3.0 के लिए शिमला में बैठक, डीसी ने की अध्यक्षता

पी. चंद |

उद्योग औऱ लोगों की मांग के अनुरुप रोजगार प्रशिक्षण प्रदान करवाना आवश्यक है ताकि बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हो सके। डीसी शिमला आदित्य नेगी ने जिला स्तरीय प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0  की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

उन्होनें बताया कि जुलाई माह तक चलने वाला प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 का मुख्य उदेश्य शिमला में सूचारु रुप से क्रियान्वित कर विभिन्न सेक्टर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करवाना है। उद्योगों में रिक्त पदों का मूल्यांकन किया जाना आवश्यक है ताकि उस हिसाब से लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। जिला कौशल समिति का इस योजना में महत्वपूर्ण योगदान शामिल है जिसमें उम्मीदवारों का चयन, उनकी कांउसलिंग, प्रशिक्षण बैचों का गठन, प्रशिक्षण गुणवता की निगरानी और पर्यवेक्षण करना व प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार मेले का आयोजन करना शामिल है।

डीसी शिमला ने कहा कि जिला शिमला में 3 जॉब सेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसमें खाद्य और पेय सेवा,  यात्रा सलाहाकार, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, हेयर स्टाइलिस्ट, सौन्दर्य चिकित्सक, योग ट्रैनर आदि  जॉब रोल शामिल किए गए हैं। इसके साथ पहले से काम करने वाले व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्रदान कर मान्यता प्रदान की जाएगी, जिसमें सक्योरिटी गॉर्ड, रिटेल एसोसिएटस, मिस्त्री, प्लम्बिंग, इलेक्ट्रिशियन आदि जॉब रोल को शामिल किया गया है।