सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy S21 Ultra, Galaxy S21+ और Galaxy S21 की आज से भारत में सेल शुरू हो गई है। इन तीनों स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। साथ ही ग्राहकों को तीनों डिवाइस की खरीदारी करने पर शानदार ऑफर और डील मिलेंगी। फीचर की बात करें तो Galaxy S21 Ultra, Galaxy S21+ और Galaxy S21 दमदार बैटरी से लेकर पावरफुल कैमरा तक दिया गया है।
Samsung Galaxy S21 सीरीज की भारत में कीमत
- Galaxy S21 (8GB रैम + 128GB स्टोरेज): 69 हजार 999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में फैंटम वॉयलेट, व्हाइट, पिंक, ग्रे कलर उपलब्ध हैं।
- Galaxy S21 (8GB रैम + 256GB स्टोरेज): 73 हजार 999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में फैंटम वॉयलेट, व्हाइट, ग्रे कलर उपलब्ध हैं।
- Galaxy S21+ (8GB रैम + 128GB स्टोरेज): 81 हजार 999 रुपये हैं। इस स्मार्टफोन में फैंटम वॉयलेट, सिल्वर, ब्लैक कलर उपलब्ध हैं।
- Galaxy S21+ (8GB रैम + 256GB स्टोरेज): 85,999 रुपये हैं। इस स्मार्टफोन में फैंटम वॉयलेट, सिल्वर, ब्लैक कलर उपलब्ध हैं।
- Galaxy S21 Ultra (12GB रैम +256GB स्टोरेज): 1 लाख 05 हजार 999 रुपये हैं। इस स्मार्टफोन में फैंटम ब्लैक, सिल्वर कलर उपलब्ध हैं।
- Galaxy S21 Ultra (16GB रैम + 512GB स्टोरेज): 1 लाख 16 हजार 999 रुपये हैं। इस स्मार्टफोन में फैंटम ब्लैक कलर उपलब्ध हैं।
Samsung Galaxy S21 की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S21 में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Exynos 2100 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने सैमसंग Galaxy S21 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, दूसरा 12MP का लेंस और तीसरा 64MP का टेलीफोटो लेंस है। साथ ही फोन के फ्रंट में 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
सैमसंग Galaxy S21 स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी मौजूद है, जो USB PD 3.0 की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके साथ ही डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक की ओर से Galaxy S21 Ultra पर 10 हजार रुपये, Galaxy S21+ पर 7 हजार रुपये और Galaxy S21 पर 5 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को तीनों स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI से लेकर एक्सचेंज ऑफर तक मिलेगा।