नगर निगम पालमपुर के सभी 15 वार्डो में मतदाताओं के लिये जागरूकता कार्यक्रम आरंभ किया गया है। एसडीएम पालमपुर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले सभी पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में अंकित हो इसे सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 90 कर्मचारियों की टीम गठन किया है और हर वार्ड में 6-6 कर्मचारी निगम क्षेत्र के हर घर में दस्तक देकर मतदाता के नाम मतदाता में अंकित है इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि अगर किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो फार्म नंबर 4 से वोट बनाया जा सकता है।
उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि अगर किसी कारणवश उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है अथवा अन्य किसी वार्ड में है ऐसे मतदाता 15 फरवरी से पहले स्वयं भी एसडीएम कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने निगम क्षेत्र के सभी लोगों से अनुरोध किया के वे स्वयं अपना नाम मतदाता सूची में जांच लें और घर-घर आने वाले कर्मचारियों के सहयोग से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने के फॉर्म नंबर 4 भरें।