Follow Us:

किसान आंदोलन के समर्थन में आगे आई किसान सभा, हिमाचल में आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी 

पी. चंद |

पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में भी किसान आंदोलन के समर्थन में किसान सभा आगे आई है। किसान सभा ने किसान आंदोलन के समर्थन में रिज मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन प्रदर्शन किया। किसान सभा ने हिमाचल में किसान आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी व तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग उठाई। 

किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप तंवर ने बताया कि जिस विचारधारा के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या करवाई। आज उसी विचारधारा के लोग सत्ता में है। केंद्र सरकार में बैठे नेता किसान आन्दोलन को कभी खालिस्तान से जोड़ते है कभी क्षेत्रीय आंदोलन बताते है। किसान आंदोलन को ख़त्म करने के लिए कई तरह के हथकंडे सरकार अपना रही है। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। किसान सभा किसानों के साथ खड़ी है। जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है आंदोलन जारी रहेगा।