Follow Us:

स्पीतिः महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर काजा में विश्व कुष्ठ रोग दिवस मनाया

पी. चंद |

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को विश्व कुष्ठ दिवस काजा अस्पताल की ओर से भी मनाया गया। इस मौके पर बीएमओ तेंजिन नोरबू ने सभी कर्मियों को शपथ भी दिलवाई और कहा कि महात्मा गांधी की हत्या आज के ही दिन 1948 में हुई थी। इस दिन को फ्रांसीसी मानवीय राउल फोलेरो ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए चुना था, जिन्होंने कुष्ठ रोगों से पीड़ित लोगों की सहायता की थी।

विश्व कुष्ठ दिवस, कुष्ठ रोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं है। कुष्ठ रोग का पूर्णत: इलाज संभव है। वहीं, कुष्ठ रोग के इलाज में देरी से विकलांगता हो सकती है। कुष्ठ रोगियों को स्पर्श करने से कुष्ठ रोग नहीं होता है।