सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज पालमपुर के दैहन में ड्राइविंग टैस्ट के दौरान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वहां उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर कार्यालय की अधीक्षक अनीता कटोच तथा मोटर वाहन निरीक्षक जसवीर ने भाग लिया। अनीता कटोच ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल न करें और शराब पीकर कभी भी गाड़ी न चलाएं, न ही किसी को गाड़ी चलाने दें। हमेशा कार में सीट बैल्ट और दोपहिया वाहन में हेलमेट का प्रयोग करने के साथ अन्य नियमों का पालन करना चाहिए।
सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों का प्रमुख उद्देश्य वाहन चालकों और आम जनमानस में सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्होंनें कहा कि जब हम सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हैं तो इससे हम न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं बल्कि दूसरों को भी दुर्घटना के जोखिम से दूर रखने में सक्षम रहते हैं।