Follow Us:

मंडी: स्कूल खुलने के ठीक पहले 41 शिक्षक निकले कोरोना संक्रमित

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश में एक तरफ सरकारी स्कूल खोलने का निर्देश जारी हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ स्कूल स्टाफ ही कोरोना संक्रमण के शिकार होना शुरू हो गए हैं। यहां सरकारी स्कूलों में छात्रों की नियमित कक्षाएं शुरू होने से पहले कई शिक्षकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट के अनुसार, मंडी जिले में शनिवार को 41 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

ख़बर है कि बीते दिन भी जिले में दो शिक्षक पॉजिटिव निकले थे। शिक्षकों के ही संक्रमित निकलने से शिक्षा विभाग की नींद उड़ गई है। याद रहे कि प्रदेश में पहली फरवरी से स्कूलों में विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं शुरू होंगी, लेकिन इससे पहले शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने से अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में भी जब सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला लिया था उस वक़्त भी ऐसे ही मामले आने लगे थे और सरकार को मजबूरन अपना फैसला वापस लेना पड़ा।