विकास खंड इंदौरा में रविवार को ब्लॉक समिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव करवाए गए। रविवार दोपहर 12:00 बजे तक कोई भी सदस्य ब्लॉक कार्यालय में नहीं पहुंचा था। इंदौरा क्षेत्र की विधायक रीता धीमान की अगुवाई में भाजपा के नेता सभी सदस्यों के साथ ब्लॉक कार्यालय के सभागार में पहुंच गए। भाजपा का 18 सदस्यों के दावा बिल्कुल सही साबित हुआ। दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से पहले कोरम में किसी भी तरह का दावा पेश नहीं किया गया और चुनाव से ही पल्ला झाड़ लिया गया।
इंदौरा के इतिहास में ब्लॉक समिति अध्यक्ष के चुनाव में यह पहला मौका था जब पहले ही कोरम में निर्विरोध अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हो गया। अध्यक्ष सहदेव ठाकुर और उपाध्यक्ष यशपाल सिंह को निर्विरोध चुन लिया गया। इस मौके पर एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम, तहसीलदार जनक राज, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इंदौरा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे कमल किशोर ने कहा कि कांग्रेस के पास उम्मीदवार कम होने के कारण कांग्रेस दावा पेश नहीं कर सकी।