Follow Us:

जिला हमीरपुर में चल रही है डॉक्टरों की भारी कमी

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लोग काफी परेशान है। प्रदेश के सबसे शिक्षित जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं नाम की है। लाख की आबादी वाले इस जिले में डॉक्टरों की भारी कमी है। पूरे जिले में जुलाई महिने से डॉक्टरों की कमी चली रही है। जिसपर किसी अधिकारी या नेता का कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में जिले के लाखों लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

जिले के हमीरपुर अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग उपचार के लिए आते है, लेकिन डॉक्टरों की कमी के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर संघ के महासचिव पुष्पेंदर वर्मा का कहना है की इस समस्या  को लेकर कई बार बड़े अधिकारियों और सरकार को अवगत जरूर करवाया जा चुका है लेकिन अभी तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज का होना जरूरी है लेकिन अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी होने से इन कॉलेजों का होना न होना न के बराबर है।

बता दें हमीरपुर जिले में 4 कस्बें, 8 उपतहसील और लगभग 1725 गांव है।