जिला ऊना में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिसमें चिट्टा माफिया के खिलाफ कारर्वाई करते हुए बंगाणा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान विशाल निवासी डुमखर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 2.86 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार ये युवक चिट्टा बेचने के लिए जा रहा रहा था। पुलिस अब जांच कर रही है कि चिट्टा किसके लिए आया था और कहां से आया था इसकी जांच भी की जाएगी। चिट्टा माफिया पर लगातार पुलिस शिकंजा कस रही है।
बंगाणा थाना प्रभारी अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पता लगा रही है कि ये खेप कहां से आई और किसके लिए आई इसकी भी जांच पुलिस कर रही है फिलहाल युवक को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।