Follow Us:

‘पहले चरण में 70 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन, किसी को नहीं हुआ साइड इफेक्ट’

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में पहले चरण के कोविड टीकाकरण अभियान में 70 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है। आने वाले एक सप्ताह के भीतर बचे हुए कर्मियों को टीका लगा दिया जाएगा। पहले चरण के टीकाकरण अभियान में किसी भी व्यक्ति को साइड इफ़ेक्ट नहीं हुआ है और किसी भी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है। हालांकि कुछ लोगों को हल्का फुल्का बुखार टीकाकरण के बाद पाया गया है जो की टीकाकरण के बाद सामान्य घटना है।

स्वास्थ्य सचिव हिमाचल प्रदेश अमिताभ अवस्थी ने कहा कि 70 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों का कोविड टीकाकरण किया गया है और काफी सफल टीकाकरण रहा है। लोगों को वैक्सीन को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है और बहुत जल्द ही चयनित स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा दिया जाएगा। पंचायत चुनावों में भी स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी जिस वजह से अभियान में 70 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हो पाया है लेकिन अब आने वाले दिनों में अभियान में तेजी आएगी।