मंगलवार को बमसन बीडीसी और बिझड़ बीडीसी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष और अन्य सभी बीडीसी सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का आशिर्वाद लेने उनके समीरपुर स्थित आवास पर पहुंचे। इस मौके पर धूमल ने कहा कि ज़िला परिषद, बीडीसी और पंचायत का थ्री टायर सिस्टम एकजुट होकर काम करेंगे तो निश्चित रूप से वह क्षेत्र का विकास के मामले में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। धूमल ने कहा कि बमसन पंचायत विकास समिति हमीरपुर, सुजानपुर और भोरंज तीनों विधानसभाओं का संगम है, बहुत सारे लोग हमारे बीडीसी सदस्य चुने गए हैं। तो बिझड़ बीडीसी में भी हमारे बहुत सारे लोग बीडीसी सदस्य चुन कर आए हैं। क्योंकि केवल दो ही लोग अध्यक्ष या उपाध्यक्ष बन सकते थे, तो जिन दो को जिम्मेदारी मिली उनका दायित्व बढ़ गया है, और जिन्होंने त्याग कर दूसरों को मौका दिया वह सभी बीडीसी सदस्य महान बन गए हैं।
धूमल ने कहा कि जीते हुए बीडीसी सदस्यों में पढ़े लिखे, अनुभवी युवा और ईमानदार सभी लोग शामिल हैं। लोगों ने आप पर विश्वास करके आपको जिताया है। कोई अपने पूर्व में किये गए काम पर, कोई अपनी योग्यता के दम पर, कोई अपनी अच्छी छवि तो कोई अपने परिजनों की साख के दम पर जीत कर आए हैं। लेकिन अगला चुनाव उनके काम को देख कर होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत की समस्याओं का समाधान सबसे बेहतर तरीके से पंचायत के माध्यम से हो होगा क्योंकि पंचायत के लोगों को समस्या की जड़ का पता होता है। इसलिए ईमानदार प्रयास करें। लोगों का विश्वास बनाये रखें। लोग आपसे अपेक्षा करेंगे कि आप काम भी अच्छा करें और लोगों से सम्बंध भी बनाये रखें। आपको उनकी अपेक्षाओं से बढ़ कर करके दिखाना है।