Follow Us:

अभिभावकों का स्कूल के खिलाफ विरोध जारी, GS बाली और डीसी कांगड़ा ने की मुलाकात

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा के घुरकड़ी स्थित निजी स्कूल में वार्षिक फंड जमा करवाने को लेकर बीते 3 दिनों से अभिभावक विरोध कर रहे हैं। आज भी परेशान अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन कर मामले को पहले कांगड़ा में पूर्व मंत्री जीएस बाली के सामने रखा और उसके बाद डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति  के सामने रख कर समाधान की गुहार लगाई ।

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन वार्षिक फंड की डिमांड कर रहा है जबकि कोरोना के चलते बच्चों ने स्कूल का इस्तेमाल नहीं किया। ट्यूशन फीस की मांग की गई थी जो सभी पेरेंट्स द्वारा अदा कर दी गई है। अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वे चक्का जाम करने से भी गुरहेज नहीं करेंगे। वहीं, जीएस बाली ने उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासद दिया और डीसी कांगड़ा ने भी मौके पर दोनों पक्षों की बात सुनीं। उम्मीद है कि लोगों को समस्या हल होगी।