हिमाचल प्रदेश पुलिस के स्थापना दिवस के अंतिम दिन आज ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में व्याख्यान दिया गया। जिसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व निदेशक पीसी हलदार चीफ गेस्ट रहे। जिन्होंने सुरक्षा सुधार पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि भारत में पुलिस जवान पर हर दिन दो रुपये खर्च किए जाते है जबकि विदेशों में पुलिस जवानों पर 70 से 100 रुपये खर्च किए जाते है।
इसके अलावा पुलिस के पास आधुनिक सुविधाएं अलग से होती है। आज भारत में अपराध को लेकर नए नए तरीके अख्तियार किये जा रहे है। जिनसे निपटने के लिए पुलिस को आधुनिकता के साथ जोड़ना जरूरी है तभी देश की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकती है। इसके अलावा गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।