मंडी जिला के नगर परिषद सरकाघाट में ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल करने के लिए बरच्छवाड़ क्षेत्र की जनता ने विरोध जताया। इस संबंध में ग्रामिणों ने ग्राम विकास और सुधार समिति सरकाघाट के साथ डीसी मंडी से मुलाक़ात की औऱ सारा वाक्या बताया। उन्होंने कहा कि बरच्छवाड़ पंचायत के कुछ हिस्से का नगर परिषद में शामिल किया गया है जिसे हटाया जाए।
साथ ही एक सूत्रीय मांग की गई कि बरच्छवाड़ पंचायत को नगर परिषद में न मिलाकर पंचायत का ही दर्जा रहने दिया जाए। समिति के प्रधान ने कहा कि पंचायत का ग्रामीण परिक्षेत्र है और पंचायत के लोग किसानी, बागवानी और पशुपालन का काम करते हैं। बरच्छवाड़ पंचायत को नगर परिषद में शामिल करने से पंचायतवासियों को मनरेगा सहित अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि सुधार समिति ने उच्च न्यायालय में भी पंचायत को नगर परिषद से बाहर रखने का निवेदन किया था। इस पर भी उच्च न्यायालय ने निर्णय ग्रामीणों के हक में दिया है। उन्होंने बताया कि डीसी ने सुधार समिति की मांगों को गंभीरता से सुना और इस मामले पर उचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।