Follow Us:

बैजनाथ के दामन जम्वाल ने स्पेन में किया देश का नाम रोशन, बने वर्ल्ड कराटे कोच  

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल के 24 वर्षीय दामन जम्वाल ने स्पेन में देश का नाम रोशन किया है। दामन ने वर्ल्ड कराटे फेडरेशन का कोच बनकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दरअसल 17 जनवरी को स्पेन में कराटे के वर्ल्ड फैडरेशन के कोच का ऑनलाइन एग्जाम लिया गया था। इस एग्जाम में देश क मात्र एक ही युवक ने हिस्सा लिया था। जिसे दामन जम्वाल ने पास कर लिया है। दामन जम्वाल हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ का रहने वाला है। ऑनलाइन परीक्षा का संचालन रैफरी कमीशन के चेयरमैन जेवियर एसक्लानते ने किया था।

दामन जम्वाल का कहना है कि उन्होंने 6 वर्ष से ही कराटे खेलना शुरू कर दिया था। उन्हें इसकी प्रेरणा उनके पिता जनक राज जम्वाल से मिली है। वे हिमाचल कराटे एसोइएशन के जर्नल सैकेट्री हैं। दामन का कहना है कि वे खुद इस समय हिमाचल कराटे एसोसिएशन ऑफ हिमाचल के टेक्निकल डायरेक्टर की पोस्ट पर हैं। दामन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी इस काबलियत को देखते हुए उन्हें जरूर प्रोत्साहित करेगी ।