प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सवाल उठाए। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही और ढुलमुल रवैये की वजह से आज स्कूल और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हुई है। इस वजह से आज अभिभावक सड़कों पर है। कोरोना काल के दौरान सरकार बार-बार अपने फैसले बदलती रही है जिसकी वजह से आज प्रदेश में असमंजस की स्थिति है।
सरकार को अपनी जिमेदारी समझते हुए तुरतं एक क्लीयर नोटिफिकेशन निकालनी चाहिए जिससे साफ हो सके कि निजी स्कूल क्या कर सकते हैं क्या नहीं। अभी तक जिस तरह का माहौल चल रहा है उसमें निजी स्कूल अभिभावकों से फीस और सालाना चार्जेस मांग रहे हैं। सरकार को चाहिए कि पूरी तरह प्लान तैयार कर कोई फैसला ले। कोरोना को लेकर बरते जा रहे ऐहतियात पर पूरी तरह नज़र रखी जाएगी।